समाचार
शनिवार आधी रात से पेट्रोल 1.06 और डीजल 2.94 रुपये हुआ महंगा
पेट्रोल 1.06 और डीजल 2.94 रुपये हुआ महंगा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में पिछले एक पखवाड़े के दौरान तेज बढ़ोतरी के मद्देनजर तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.06 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 2.94 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। ये नई कीमतें शनिवार आधी रात से लागू हो गई है।
तीनों तेल कंपनियों- इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने 16 अप्रैल को पेट्रोल व डीजल के दामों में कटौती की थी। उस वक्त पेट्रोल मूल्य 74 पैसे घटकर 61.13 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था। इसी तरह डीजल की कीमत 1.30 रुपये घटकर 48.01 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।