Trending

लालू प्रसाद की 7 बेटीयां नहीं है किसी से कम, राजलक्ष्मी है सब से ज्यादा खूबसूरत, देखें तस्वीर

पटना : अपनी सत्ता के दौरान किए गए घोटालो की सजा आखिरकार लालू प्रसाद यादव को अपने चपेट में लेने ही वाली है. अभी तक बिहार के राजनीति में सबसे बड़ा घोटाला करने के बाद राज्य अध्यक्ष लालू प्रसाद इस वक़्त जेल की हवा खा रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं कि कब जज साहब का फरमान निकले और वो जेल में शिफ्ट हो जाएं. लेकिन आज हम अपना फोकस लालू जी के ऊपर ना रखके उनकी 7 बेटियों के ऊपर केंद्रित करना चाहेंगे. जी हां, लालू और राबड़ी के संतानो में 7 बेटियां हैं जिनके जिंदगी से आप भी अनजान होंगे तो आज हम बताने जा रहे हैं उनकी 7 बेटियों के जिंदगी के बारे में कहाँ और किस मुकाम पर हैं उनकी बेटियां…

इस नाम का कनेक्शन भी लालू के पहले घोटाले से है जो 1970 में किया गया था. मीसा की शादी हो चुकी है और उसके पति का नाम शैलेश कुमार है जो कि पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है. मीसा के कैरियर की बात करें तो अपने टाइम में उसने एमबीबीएस के एग्जाम में टॉप किया था. लेकिन सच्चाई तो यह भी है कि तब उसकी माँ राबड़ी देवी मुख्यमंत्री के पद पर थी. पिछले महीने में लालू के बेटी और दामाद दोनो के उपर बेनामी संपति का आरोप होने की वजह से छापेमारी भी हुई थी.

दूसरी बेटी रोहिणी ने भी उसी का हाथ थामा जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उनका नाम समरेश सिंह है. रोहिणी के परिवार में 3 बच्चे हैं और शुक्र है कि ये बेनामी सम्पतियों के आरोप से वंचित हैं. हालांकि इनका पूरा परिवार सिंगापुर में रहता है तो आप समझ गए होंगे कि पैसों को खर्च करना भी हम इनसे सीख सकते हैं.

लालू जी की तीसरी बेटी चंदा चेहरे से काफी खूबसूरत और ग्लैमरस भी है. शायद यही वजह थी कि उसने सॉफ्टवेयर ना तलाश कर एक पायलट विक्रम सिंह से शादी कर ली. चंदा का नाम सभी बहनों में मोस्ट फैशनेबल महिलाओ में आता है क्योंकि इनका पसंद भी अनोखा थी.

रागिनी के किस्मत से राजनीति छूटने के नाम ही नही ले रहा था शायद इसी वजह से इनकी शादी राजनेता जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव से की गई. फिलहाल इनकी जिंदगी काफी सुकून से कट रही है.

हेमा की किस्मत में भी राजनीति का पैसा खाना लिखा था और उन्होंने अपने लिए विनीत यादव को चुना जो खुद भी एक राजनेता हैं. बता दें कि ये लव मैरिज था और दोनो बहुत खुश हैं.

अनुष्का की शक्ल इनके भाई से अधिक मिलती है और इन्होंने भी अपनी जिंदगी एक राजनितिक परिवार में गुजारने का फैसला लिया. अनुष्का के पति का नाम चिरंजीव राव है और वह कांग्रेसी नेता अजय सिंह के बेटे हैं. अनुष्का और चिरंजीव की ये जोड़ी काफी खूबसूरत है.

लालू प्रसाद यादव की सभी बेटियों में राजलक्ष्मी ज्यादा खूबसूरत है और इनकी शादी मुलायम सिंह के परिवार में हुई. मुलायम सिंह के पोते तेजप्रताप सिंह राजलक्ष्मी के पति हैं. लोगो के मुताबिक यह शादी एक राजनैतिक समझौते का हिस्सा माना जाता है.

Back to top button