Bollywood

VIDEO: मॉल में शिल्पा के फैन ने हिना के साथ की ऐसी हरकत, चीखती रह गई हिना

बतौर सेलीब्रिटी किसी शख्स को जितनी लोकप्रियता मिलती है उससे कहीं ज्यादे उसे दुश्वारियां भी मिलती हैं.. उसकी पहचान ही उसके लिए परेशानी का सबब बन जाती है। ऐसे में पब्लिक प्लेस पर कई बार उनके साथ बदसलूकी भी हो जाती हैं जैसा कि शुक्रवार को ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट और टीवी की चर्चित कलाकार हिना खान के साथ हुआ है। दरअसल हिना शो के बाकि तीन कंटेस्टेंट के साथ मुंबई के एक मॉल में लाइव वोटिंग की अपील करने गई थी वहीं भीड़ में एक शख्स ने उनके बाल पकड़कर खींच दिए जिससे हिना जोर से चीख उठी।

जैसा कि आप सबको पता है कि ‘बिग बॉस 11’ के ग्रैंड फिनाले में अब सिर्फ 10 दिन ही बाकी हैं।ऐसे में इस शो के मेकर्स ने घर में बचे चारों कंटेस्टेंट यानी शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और लव त्यागी को नॉमिनेट करने का फैसला लिया और चूंकि इस वीक वोटिंग लाइन्स बंद हो गई हैं.. इसलिए सभी नॉमिनेट हुए सदस्यों को मॉल में जाकर लाइव वोटिंग की अपील करनी थी। इसी लाइव वोटिंग के दौरान हिना खान के साथ ये हादसा हुआ है।

वैसे तो मुंबई के जिस मॉल में  ये कार्यक्रम होना था वहां सिक्युरिटी का पूरा इंतजाम था, लेकिन फिर भी वहां मौजूद भीड़ में से किसी शख्स ने हिना से साथ ये बदसलूकी कर डाली।दरअसल इस आयोजन में लाइव वोटिंग के दौरान सभी कंटेस्टेंट को प्रोटेक्शन के लिए एक पिंजरे में रखा जाना था। ऐसे में जब मॉल में एंट्री करने के बाद ये कंटेस्टेट पिंजरे की तरफ बढ़ रहे थे, उस वक्त उन्हें देखकर वहां की पब्लिक पूरी तरह बेकाबू हो गई  और तभी किसी ने भीड़ का फायदा उठाकर हिना के साथ ये हरकत कर डाली। उस शख्स ने हिना के बाल पकड़कर जोर से खींच दिए जिससे हिना जोर से चीख उठीं। ऐसे में इस हरकत के बाद हिना को तुरंत वैनिटी वैन में ले जाया गया.. जहां कुछ देर बाद नॉर्मल होने के बाद वो वापस इवेंट के लिए आईं। इस घटना से हिना पूरी तरह से डर गई थीं.. ऐसे में शो के दूसरे कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने हिना की हिम्म्त बढ़ाई और पूरे टाइम हिना का हाथ थामें रखा।

वैसे बाद में हिना के साथ ये वाहियात हरकत करने वाले शख्स की पहचान हो गई .. पूछताछ में पता चला कि ये शख्स शो की दूसरी कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे का फैन था और वो अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट शिल्पा को सपोर्ट करने के लिए इस इवेंट में आया था।

वैसे ‘बिग बॉस 11’ के सीजन में हिना खान शुरू से ही एक मजबूत कंटेस्टेंट और शो की भावी विजेता के रूप में देखी जा रही हैं पर वहीं इस दौरान उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स, हिना के ओवर एक्टिंग और दिखावेपन को लेकर उन्हें काफी ट्रॉल कर रहे हैं और वहीं अब इस इंवेट में हिना को सीधे तौर पर निशाना बनाया गया है जहां भीड़ में उनके बाल खींचने के अलावा एक दूसरे फैन ने हिना पर खाली बोतल भी फेंकी थी।

वैसे आपको बता दें कि इसके पहले भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट के साथ पब्लिक प्लेस पर ऐसी वारदातें हो चुकी हैं। इससे पहले बिग बॉस सीजन 7 की विनर रही गौहर खान के साथ एक शो के दौरान बदसलूकी हुई थी जहां एक शख्स ने उन्हें लाइव शो के दौरान थप्पड़ मार दिया था।


https://bollywood.bhaskar.com/news/ENT-TV-IFTM-bigg-boss-11-when-shilpa-shindes-fan-pulls-hina-khans-hair-in-mall-during-live-v-5785101-PHO.html

Back to top button