Trending

एयरटेल की 4G गर्ल अब हो गई है इतनी बोल्ड, म्यूजिक एल्बम में बेशर्म अंदाज़ देखकर हो जाएंगे हैरान

एयरटेल की 4G गर्ल तो आपको याद ही होगी. कुछ सालों पहले एयरटेल के एड में एक लड़की दिखी थी जिसने अपनी सादगी और अभिनय से लोगो का दिल चुरा लिया था. एयरटेल के एड से यह लड़की इतनी मशहूर हुई कि लोग उसे 4G गर्ल के नाम से बुलाने लगे. इस क्यूट सी दिखने वाली 4G गर्ल का नाम है साशा क्षेत्री. इस लड़की ने एयरटेल के एड को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया.

हर रिचार्ज दुकान और बड़े-बड़े होर्डिंग्स पर इस लड़की का चेहरा नज़र आने लगा. यह लड़की शहर से लेकर गांव तक मशहूर हो गई थी. साशा के क्यूट होने के करण लोगों ने उनके एड को और भी ज्यादा पसंद किया. लेकिन साशा एक और वजह से बहुत ज्यादा फेमस हो गईं थीं. दरअसल, कुछ समय पहले यह एड टीवी पर इतना ज्यादा आता था कि लोग इसे देखकर परेशान हो चुके थे. इस वजह से उन्होंने 4G गर्ल का जम कर मजाक बनाना शुरू कर दिया. जब भी एयरटेल का एड आता था लोग 4G गर्ल का मजाक बनाने लगते थे. इस वजह से साशा को लोगों ने सोशल मीडिया पर भी ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने इस 4G गर्ल के बहुत सारे मीम बनाये. आप सोच रहे होंगे कि अचानक हम इस लड़की की बात क्यों कर रहे हैं?

एयरटेल के एड में आने के बाद साशा कहीं और ज्यादा नज़र नहीं आयीं. एड से मशहूर होने के बाद वह जैसे गायब ही हो गईं. लेकिन इतने टाइम बाद साशा ने एक बार फिर धमकेदार एंट्री की है. उनकी एंट्री एक ख़तरनाक म्यूजिक एल्बम के ज़रिये हुई है. दरअसल, साशा ने एक म्यूजिक एल्बम के ज़रिये ज़ोरदार वापसी की है जिसका नाम ‘रिक्शारानी’ है.

इस एल्बम में साशा को पहचानना आपके लिए नामुमकिन है. उनके इस नए लुक को देखकर हर कोई हैरान है. साशा के इस बोल्ड अंदाज़ को देखकर लोग पहचान नहीं पा रहे कि यह वही मासूम सी दिखने वाली 4G गर्ल है. अपने इस नए एल्बम में साशा बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं.

बता दें कि सोशल मीडिया पर साशा के बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनका मजाक बनाने के बावजूद आज उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. साशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आये दिन अपनी नई-नई तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में साशा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह काफी हॉट नज़र आ रही हैं. आप भी देखिये उनकी यह लेटेस्ट तस्वीर. हमें यकीन है कि आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे. देखें वीडियो-

Back to top button