![speech in Narendra Modi](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2016/09/newstrend-modi-dahad-25.09.2016-1-e1474785953710.jpg)
Breaking newsInterestingPolitics
Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान को सीधा जवाब।
VIDEO : जब पाकिस्तान की जनता को मोदी ने संबोधित किया
केरल कोझिकोड की भूमि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण हिन्दी के सामानांतर मलयालम भाषा में भी बताया गया। इस वीडियो के माध्यम से पाकिस्तान के विषय में कहे गए प्रधानमंत्री के शब्दों को संकलन करने का प्रयास किया है। केरल के कोझिकोड (Kozhikode) में जनसभा को संबोधित करते हुए ना सिर्फ नरेंद्र मोदी ने विरोधियों को जवाब दिया बल्कि पाकिस्तान को कड़ा सन्देश देते हुए बता दिया कि अब भारत आतंकवाद की किसी भी रूप में बर्दास्त नहीं करने वाला है। प्रधानमंत्री ने ना केवल कश्मीर बल्कि सिंध, पीओके, गिलगिट और बलूचिस्तान पर पाकिस्तान की नीतियों को उधेड़ कर रख दिया।आज के भाषण के बाद पाकिस्तान की मीडिया में उथल पुथल मचना तय है।
VIDEO : पाकिस्तान की मीडिया में उथल पुथल मचना तय है।
https://youtu.be/KFy956MNO1U