टीवी की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी दीपिका चिखलिया ने किया खुलासा आखिर क्यों नहीं पहनती छोटी ड्रेस
मुंबई: आज के समय में लोगों के पास मनोरंजन के साधन बहुत सारे हैं। लेकिन आज से कुछ साल पहले तक बमुश्किल किसी-किसी के पास टीवी हुआ करती थी। उस समय टीवी पर आने वाले धारावाहिक के किरदारों को उनके लोग उनसे असली नाम से ना जानकर किरदार वाले नाम से जानने लगे थे। कई ऐसे किरादर हैं जिन्हें आज भी उनके रोल वाले नाम से जाना जाता है। उन्ही में से एक हैं दीपिका चिखलिया। जी हाँ हम बात कर रहे हैं अपने जमाने के मशहूर टीवी शो रामायण के माता सीता की।
एक समय था जब रामायण में माता सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया को लोग उनके असली नाम से ना जानकर उन्हें सीता माता ही पुकारते थे। उनकी छवि सीता माता के रूप में इस कदर बनी कि लोग उन्हें आजतक उसी नाम से जानते हैं। कई सालों बाद दीपिका चिखलिया फिर से टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने पहनावे पर बात करते हुए बताया कि वह शॉर्ट्स पहनकर लोगों को नाराज नहीं करना चाहती हैं।
दीपिका से जब यह पूछा गया कि कई बार उनकी ऑनस्क्रीन इमेज का असर उनके जीवन पर पड़ने लगता है, माता सीता के किरादर से आपके जीवन पर क्या असर हुआ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि, ‘आज इतने सालों के बाद भी इंडस्ट्री छोड़कर शादी करके बच्चों की माँ बन जाने के बाद भी अपने पहनावे और मौजूदगी का ख़ास ध्यान रखना पड़ता है।‘ मेरी सहेलिय पार्टी या पिकनिक में अपने मन-पसंद के खुले कपड़े पहनकर चली जाती हैं, लेकिन मैं साड़ी की पहनना पसंद करती हूँ।
अगर लोग देखेंगे की सीता जी ने शॉर्ट्स पहना है तो उन्हें दुःख होगा। मैं लोगों की भावनाओं का ख़याल रखती हूँ। जब उनसे पूछा गया कि 25 साल बाद वापसी करके कैसा महसूस हो रहा है तो दीपिका का जवाब था, मुझे ख़ुशी है कि इतने सालों बाद भी लोगों को मेरा इंतज़ार है। आपको बता दें दीपिका चिखलिया ने कुछ साल पहले ‘छूटा-छेड़ा’ का दूसरा सीजन भी होस्ट किया था। जब उसकी शूत्निग शुरू हुई थी तो मैं रोमाचित थी और अपनी लाइनें भूल जा रही थी। लेकिन अगले दिन सबकुछ ही नॉर्मल हो गया।