Trending

ये स्टार किड है करोडों रुपयों की मालकिन, इनकी उम्र जानकर हैरान रह जायेंगे आप

मुंबई: जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि फिल्मों और छोटे पर्दे के सीरियल में आये दिन नए चेहरे शिरकत करते रहते हैं. ऐसे में एक्टर्स की इस रेस में कामयाबी मिलना बहुत कठिन हो गया है. हर कोई अपनी एक्टिंग और पर्सनालिटी को लेकर काफी सीरियस है और लाइमलाइट में आने के लिए हर संभव कोशिश करता है. ऐसे में चाहे कोई नया एक्टर हो या पुराना, हर किसी को अपनी पहचान बनाये रखने के लिए इस रेस में भाग लेना ही पड़ता है. ऐसे में अगर बात छोटे कलाकारों की करें तो, वह भी किसी से कम नहीं है. आज की नई पीढ़ी के बच्चे काफी तेज़ दिमाग के हैं और बड़े एक्टर्स को भी मात देने की ताकत रखत हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही स्टार कलाकार से मिलवाने जा रहे हैं, जो इतनी छोटी उम्र में भी सबके दिलों में बस चुकी है. जी हाँ आज हम बात करने वाले हैं स्टार प्लस के सीरियल “ये है मोहब्बतें” की रूही से. अपनी प्यारी से मुस्कान और दमदार एक्टिंग से रूही किसी का भी दिल जीत सकती है. चलिए जानते हैं रूही के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जो शायद आपने पहले से नहीं सुनी होंगी…

वैसे तो छोटे पर्दे पर बहुत सारे सीरियल आते रहते हैं और इन सीरियल में छोटे कलाकार भी भाग लेते रहते हैं. लेकिन आज हम आपको स्टार प्लस के सीरियल “ये है मोहब्बतें” की रूही से मिलवाने जा रहे हैं, जो पिछले कईं सालों से इस सीरियल में लगातार अभिनय कर रही है. रूही और दिव्यंका त्रिपाठी का रोल इस सीरियल में माँ बेटी का दिखाया गया है. जिसको दर्शक पिछले कईं सालों से पसंद करते आ रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि टीवी पर रूही का रोल निभाने वाली इस नन्ही परी का नाम रूहानिका धवन है. अब अगर बात इनकी उम्र की करें तो कोई सोच भी नही सकता कि रूहानिका की उम्र केवल 10 साल की है. क्यूंकि, रूहानिका ने इतनी छोटी उम्र से ही एक्टिंग को अपनी पहचान बना लिया था और अब भारत इ शायद ही ऐसा कोई होगा जो रूहानिका उर्फ़ रूही को नहीं जानता होगा.

रूहानिका शो में रूही का किरदार निभा रही हैं जोकि काफी परिपक्व किरदार बताया जाता है. इसके इलावा इन दिनों हमारी रूही सोशल मीडिया पर भी काफी छाई रहती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि रूहानिका के इन्स्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फोल्लोवेर्स हैं. निजी ज़िन्दगी की अगर बात की जाये तो रूहानिका काफी चंचल और कोमल स्वभाव की हैं. इनके घरवाले प्यार से इन्हें “रू” कह कर बुलाते हैं जबकि इनकी माँ इनको “रूहान” बुलाती है. टीवी इंडस्ट्री में जितने भी कलाकार रूहानिका के साथ काम करते हैं, वह उसको बहुत प्यार करते हैं. इसके इलावा रोहानिका फ्री टाइम में अपने खिलोनो और आईपॉड के साथ खेलती रहती हैं.

ये सब तो बातें थी इनकी निजी लाइफ और टीवी जगत के बारे में. लेकिन, अब हम आपको जो बताने जा रहे हैं, उसको पढ़ कर आपके पांव तले से ज़मीन ही खिसक जाएगी. दरअसल, रूहानिका कोई छोटी मोटी कलाकार नही बल्कि, करोड़पति कलाकार हैं. इनकी कमाई लगभग एक मिलियन डॉलर यानी कि 6.5 करोड़ है. केवल इतना ही नहीं बल्कि, शूटिंग पर ये अपनी ऑडी ए4 में आती हैं. जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है. इनके पास अपनी मेहनत से बनवाया गया मुंबई में 3बीएचके फ़्लैट भी है. फिलहाल रूही सिंगर, एक्टर और फैशन डिजाईनर बनने के सपने बन रही हैं.

Back to top button