बिग ब्रेकिंग -लालू को चारा घोटाले में दोषी करार ,इतने साल रहेगे जेल में
आज की सबसे बड़ी खबर आ गयी है जैसा की आप जानते है की लालू यादव पर चारा घोटाले का आरोप है और उनकी इस मामले में एक सुनवाई रांची में भी हो रही है अभी अभी जज ने उस पर फैसला सूना दिया है और लालू यादव और उनके समर्थक इस को सुनकर सदमे में है जैसा की आप जानते है की लालू को इसी घोटाले में पहले भी सजा सुनाई गयी थी और वो सुप्रें कोर्ट से इस मामले में जमानत पर छूटे हुए है खैर देर सबे र वहा से भी उनको जेल भेजा जाएगा ताजा समाचार ये आ रहा है की रांची में जहा इस मामले के सम्बन्ध में सुनवाई चल रही थी वहा से अभी अभी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की सुनवाई पूरी कर ली और अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है
चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने अपनी सुनवाई पूरी करने के बाद लालू को धसी माना है . 3 जनवरी को मामले अब उनको सजा सुनाई जाएगी. फैसला आने के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इसी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, ध्रुव भगत, विद्यासागर निषाद सहित 17 लोगों को बरी कर दिया है. जबकि इसी लालू सहित 5 लोगों को अदालत ने दोषी पाया है. अदालत ने 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख़, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में फैसला सुनाया है. अवैध ढंग से धन निकालने के इस मामले में लालू प्रसाद यादव एवं अन्य के खिलाफ सीबीआई ने आपराधिक षड्यन्त्र, गबन, फर्जीवाड़ा, साक्ष्य छिपाने, पद के दुरुपयोग आदि से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धाराओं 120बी, 409, 418, 420, 467, 468, 471, 477 ए, 201, 511 के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(डी) एवं 13(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
लालू को अब 3 जनवरी को मामले अब उनको सजा सुनाई जाएगी. और संभा वना है की लालू को कम से कम ५ साल की जेल होगी