Bollywood

इंस्टाग्राम सेंसेशन ने ऑनलाइन मांगा शाहरुख़ और सलमान से काम, हॉटनेस देखकर दंग रह जाएंगे

आज कल दो तरह के सेलिब्रिटीज होते हैं. पहले वह जो टीवी या फिर बड़े पर्दे पर छाये होते हैं और दूसरे वह जो सोशल मीडिया पर छाये होते हैं. सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज बने लोगों की भी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं होती. इन लोगों को फॉलो करने वालों की संख्या लाखों और करोड़ों में होती है. ऐसी ही एक मॉडल हैं जो सोशल मीडिया पर स्टार बन गई हैं. इनकी फैन फॉलोइंग की कोई गिनती नहीं है. सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी बन जाने के बाद लोग बॉलीवुड/हॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों से काम मांगने लग जाते हैं. इन मैडम ने भी बॉलीवुड के दो सबसे बड़े कलाकार को टैग कर उनसे काम मांग लिया है.

इस खूबसूरत मॉडल का नाम है अमांडा सरनी. अमांडा एक इंटरनेशनल मॉडल हैं. अमांडा सोशल मीडिया का बहुत जाना-माना चेहरा हैं. वह आये दिन अपनी विडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं. लेकिन एक बार फिर वह दिग्गज कलाकारों से काम मांग कर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं.

दरअसल, अमांडा सोशल मीडिया पर अपने गंभीर और फनी विडियोज शेयर करने के लिए जानी जाती हैं. 25 साल की इंटरनेशनल मॉडल होने के साथ-साथ अमांडा एक बेहतरीन एक्टर भी हैं. उनके द्वारा शेयर की गई विडियोज लोग काफी पसंद करते हैं. अमांडा दिखने में बला की खूबसूरत हैं.

लाखों लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं. इंस्टाग्राम पर आये दिन वह अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं. अमांडा का अपना एक यू ट्यूब चैनल भी है जिसके लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. वह एक्टर, मॉडल होने के साथ सीईओ और निर्देशक भी हैं.

हाल ही में अमांडा ने अपनी एक विडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड की. अपलोड करते ही इस विडियो को लाखों व्यूज मिल गए. वह चर्चा का विषय तब बन गईं जब उन्होंने अपने इस विडियो में बॉलीवुड के दो सबसे बड़े स्टार शाहरुख़ खान और सलमान खान को टैग किया. उन्होंने विडियो अपलोड करने के बाद लिखा कि चलिए इस विडियो पर शाहरुख़ खान का भी रिएक्शन ले लेते हैं. इससे पहले भी वह अपनी एक तस्वीर में सलमान खान को टैग कर चुकी हैं.

अमांडा बखूबी जानती हैं कि बॉलीवुड में छाना है तो किस डायरेक्टर को इम्प्रेस करना पड़ेगा. इसलिए तो उन्होंने अपनी तस्वीरों में बॉलीवुड के दो सबसे मशहूर डायरेक्टर को भी टैग किया. बता दें कि उन्होंने अपनी तस्वीरों पर बॉलीवुड के दो दिग्गज डायरेक्टर करन जौहर और रोहित शेट्टी को टैग किया था.

यदि आप में प्रतिभा है तो काम मांगने में शर्म नहीं आनी चाहिए. इसका जीता जागता उदाहरण अमांडा सरनी हैं. अब देखना यह है कि अमांडा ने जिन लोगों को टैग किया है वह उन्हें जवाब देते हैं या नहीं.

Back to top button