Politics

बैंक से आने वाला है बेहद खास SMS, डिलीट किया तो अपने खाते में रखे पैसे से धो बैठेगें हाथ

नई दिल्ली – देश भर के बैंकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती आपने अकाउंट होल्डर्स को सुरक्षित रखने की है। दिनों दिन बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड और कस्टमर के अकाउंट से पैसे उड़ाने के नए नए तरीकों से बैंकों से सामने ये इस वक्त की सबसे बड़ी चुनौती है। अपने कस्टमर को इससे बचाने के लिए बैंक वैसे तो समय समय पर दिशा निर्देश देकर आगाह करते रहते हैं, लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं लेती हैं। इसी सबको देखते हुए बैंक आपके पास एक एसएमएस भेजने वाला है जिसे भुलकर भी डिलीट न करें, वर्ना आप अपने खाते में रखे पैसे से हाथ धो बैठेगें। rbi sending sms about online fraud.

दरअसल, आजकल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते वक्त कई कस्टमर के साथ धोखाधड़ी होने के कई मामले सामने आये हैं। यहां तक की बैंक के नाम से हैकर मेल और कॉल भी कर रहे हैं और डिटेल शेयर करते ही लोगों के अकाउंट खाली हो जा रहे हैं। इन सब बातों को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इं​डिया ने लोगों का आगाह करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि अपने कस्टमर को धोखाधड़ी से बचाने के लिए आरबीआई ने कस्टमर को एक खास तरह का एसएमएस भेजने काम शुरू किया है, ये मैसेज आपको भी आ सकता है। इस एसएमएस पर ध्यान देना बेहद जरुरी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने ‘आरबीआई बोल रहा है’ नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य लोगों को एसएमएस भेजकर धोखाधड़ी से आगाह करना है। ‘आरबीआई बोल रहा है’ प्रोजेक्ट के तहत कस्टमर को एसएमएस और हेल्पलाइन नंबर 8691960000 भी जारी किया गया है। इस नंबर के जरिए अगर आपको किसी बात पर शक है तो बात कर अपना शक दूर कर सकते हैं। यह एक तरह की अनूठी पहल है जिससे आये दिन होने वाले फ्राड से लोगों को बचाया जा सकता है। आरबीआई की तरफ से यह कदम अक्सर बैंक के नाम पर फोन करके कस्टमर्स से उनका बैंक डिटेल लेकर अकाउंट से पैसे उड़ाने से बचाने के लिए उठाया गया है।

इस कदम का उद्देश्य आपको किसी तरह के ठगी का शिकार होने से बचाना है। इसलिए बैंक से अगर कोई एसएमएस आता है तो उसे ध्यान से पढ़ें। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि बैंक की तरफ से जो एसएमएस आयेगा उसमें लिखा होगा कि, किसी को भी अपने अकाउंट की जानकारी, जैसे- बैंक एकाउंट नंबर, एटीएम नंबर, एटीएम पिन व आधार कार्ड की डिटेल न बताएं। अगर आपको कोई व्यक्ति फोन करके ये जानकारी मांगता है कि तुंरत ऊपर दिये गए नंबर पर फोन करके सूचना साइबर क्राइम कार्यालय और बैंक को जानकारी दें।

Back to top button