धरती का सबसे बड़ा सामूहिक सेक्स आयोजन (सेक्स ओर्जी)
जीव जंतुओं की दुनिया में बहुत दुर्लभ और विचित्र घटनाएँ अक्सर सुनने को मिलती हैंI ऐसा ही कुछ विचित्र आचरण गार्टर स्नेक से जुड़ा हुआ हैI हर साल वसंत में, 6 महीनो कि शीत निद्रा के बाद लगभग 30000 गार्टर स्नेक अपनी मांदो से बाहर निकलकर एक जगह एक जगह इकठ्ठे होते है। जैसे तो कोई विशेष आयोजन का निमंत्रण उन्हे भेजा गया होI इकट्ठा होने का कारण भी बहुत अजीब हैI इस आयोजन में पहले नर गार्टर स्नेक पहुँचते हैं और उसके बाद वहाँ मादा आने लगती हैंI यह उनके शरीर को देख कर पहचाना जा सकता है क्योंकि मादा नर की तुलना में बड़ी और वज़नदार होती हैंI मादा संख्या में नारों से कम होती हैंI इसलिए जब एक फीमेल गार्टर स्नेक बहार आती है तो उसके चारो और लगभग 100 मेल लिपट जाते है और उस एक मादा को पाने की होड़ लग जाती है पर इनमे से सफलता केवल एक ही मेल को मिल पाती है।
इस आयोजन सबसे विचित्र बात-
कनाडा के मनिटोबा मे हर साल होने वाले इस ऐसे आयोजन को धरती का सबसे बड़ा सामूहिक सेक्स आयोजन (सेक्स ओर्जी) कह सकते है। इस आयोजन की सबसे विचित्र बात जिसका सही उत्तर अभी तक विज्ञान के पास भी नहीं हैI इस आयोजन में कुछ नर मादा की तरह ववहार करने लग जाते है, वो अपने शरीर से फीमेल फेरोमोन छोड़ने लगते हैंI अन्य मेल को मुर्ख बनाने के लिए वो ऐसा करते हैं या कारण कुछ और है ये अभी तक एक राज है।
गार्टर स्नेक कि ये सालाना गतिविधि मैनिटोबा का एक प्रमुख टूरिस्ट अट्रैक्शन बन चुकी है।