मुस्लिमों के लिए धमकी भरे पोस्टर – ‘लाउडस्पीकर’ पर नमाज अदा करना छोड़ दो नहीं तो!
लखनऊ – उत्तर प्रदेश में अब योगी सरकार है। योगी की हिन्दुत्ववादी छवि का असर यह है कि बरेली के जियानागला गांव में दो मस्जिदों पर मुस्लिम विरोधी पोस्टर चिपकाए गये हैं, इन पोस्टरों पर लिखा है कि, मुस्लिम नमाज के दौरान लाउडस्पीकर का प्रयोग बंद करें दें नहीं तो हम मस्जिद में नमाज नहीं होने देंगे। इसे सिर्फ हमारी धमकी मत समझना। पोस्टर के अंत में आज्ञा से ‘सभी हिंदू’ लिखा गया है। इस पोस्टर को लगाने के पीछे की मंशा योगी आदित्यनाथ की छवि को खराब करना हो सकती है। Inflammatory against muslims.
मुस्लिमों को मिली धमकी, लाउडस्पीकर पर नमाज पढ़ना छोड़ दो –
सुभाषनगर क्षेत्र के जियानगला गांव की दो मस्जिदों पर चिपकाये गए इन पोस्टरों पर लिखा गया है कि मुस्लिम लाउडस्पीकर पर नमाज पढ़ना छोड़ दें नहीं तो मस्जिदों में नमाज अदा करने नहीं जाने दिया जाएगा। पोस्टर में यह भी लिखा गया है, कि ‘मुस्लिमों को स्वयं व्यवहार करना सीखना चाहिए। अब प्रदेश में हमारी सरकार है।’
इस मामले पर शहर के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि, ‘हमें शिकायत मिली थी कि मस्जिदों के अंदर भड़काऊ पोस्टर चिपकाये गए हैं। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस इसमें शामिल लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।’
योगी सरकार की छवि खराब करने की कोशिश –
योगी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही प्रदेश में इस तरह की घटनाएं होने लगी हैं। हालांकि, ऐसी घटनाओं से योगी सरकार की छवि खराब करने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। इससे पहले भी बरेली जिले के इसी गांव में मुसलमानों को अपना घर छोड़ने की धमकी देने वाले पोस्टर चिपकाये गये थे।
क्योंकि भाजपा उत्तर प्रदेश की सत्ता में आ गई है, इसलिए कुछ विरोधी या असामाजिक तत्व सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहें हैं। इस मामले में पुलिस ने धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और इसके के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए के तहत इसमें शामिल अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।’